कोंडागांव: बड़बत्तर गांव के पास केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के फ्लॉव वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त, हादसे में चालक की मौके पर हुई मौत
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के फ्लॉव वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है,हादसे में चालक की मौत हुई है।बताया जा रहा है कि कल सोमवार को विधायक रायपुर गए हुआ थे।रायपुर से वापस आने के बाद फ्लॉव चालक भुवन शोरी उम्र 26 वर्ष अकेले ही रात्रि करीब 9 बजे अपने ग्राम बड़बत्तर आ रहा था,तभी गांव के पास ही फरसगांव जाने वाले मार्ग में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत मे जा गिरी।