मंदसौर: जिला सेन समाज के तत्वाधान में नया पुरा धर्मशाला में तुलसी विवाह सहित 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह
मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के जिला सेन समाज के समाजजन हुए मंदसौर में शामिल सामूहिक विवाह के आयोजन में हुआ 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन तुलसी विवाह सहित, इसमें 24 नवंबर को ग्राम सोनगरी से बारात आई माता तुलसी विवाह सहित सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन किया और आज सामूहिक विवाह के साथ सांवरिया सेठ की बारात निकाली गई शहर भर में,