किशनी: नगला दलफ खुर्द निवासी व्यक्ति की मार्ग दुर्घटना में उपचार के दौरान हुई मौत
दो सप्ताह पूर्व मथुरा आगरा हाइवे पर एक युवक की कार खड़े ट्रक में घुस गई थी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।गंभीर हालात में युवक का उपचार सैफई अस्पताल में चल रहा था जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पीएम करवाया है।युवक की मौत की जानकारी पाकर परिवार में कोहराम मच गया था। युवक अपने परिवार का इकलौता पालन पोषण कार्यता था।थाना क्षेत्र..........