हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम सलेमपुर से गैस सिलेंडर चोरी करते दो चोरों को किया गिरफ्तार
रात्रि के समय कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सलेमपुर स्थित राधे लाल पुत्र स्वर्गीय सुखपाल निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के घर में दो चोर उनका गैस सिलेंडर चोरी कर ले जा रहे हैं, जिन्हें पड़ोस के लोगों द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों चोरों को चोरी किए गए गैस सिलेंडर सहित गिरफ्तार किया और दोनों चोरों के विरुद्ध अग्रिम विधि कार्रवाई की।