बोचहां: वैशाली लोकसभा चुनाव को लेकर बोचहाँ प्रखंड के 7 पंचायतों में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, दोपहर तक 42 प्रतिशत डाले गए वोट
वैशाली लोक सभा चुनाव को लेकर बोचहाँ प्रखंड के सात पंचायतों मे चाक चौबंद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे मतदान केंद्र पर मतदान शुरू किया गया।जहाँ बुथ से लेकर क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस सुरक्षा बल तैनात दिखे।दोपहर 1 बजे तक 42 प्रतिशत वोट डाले गए।इस दौरान बोचहाँ प्रखंड के 7 पंचायतों मे पटियाशा,गरहाँ,नरकटीया,झपहां,नरमा,कफेन चौधरी और रामपुर जयपाल पंचायत शामिल है।