धरमपुरी: रानी रूपमती कॉलेज के सामने ट्राले ने यात्री बस को मारी टक्कर, कोई जनहानि नहीं, बस क्षतिग्रस्त
खलघाट रोड स्थित रानी रूपमति कॉलेज के सामने एक यात्री बस को ट्राले ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। यात्री बस के परिचालक असरफ खान ने बताया कि यात्री बस अलीराजपुर से इंदौर जा रही थी,इसी दौरान रानी रूपमति कॉलेज के सामने ट्राले का चालक तेज रफ्तार में लाया ओर लापरवाही पूर्वक राठौड़ यात्री बस को टक्कर मार दी।