विष्णुगढ़: वन विभाग के चोकपोस्ट के पास भोजपुर से धनबाद जा रहे मवेशी वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा, 5 मवेशी समेत बछड़ों को किया जब्त
विष्णुगढ़ के वन विभाग के चेकपोस्ट के पास रविवार को भोजपुर से धनबाद जा रहे एक मवेशी लदे पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद इसकी सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मवेशी लदे पिकअप वैन (डब्लूबी25एल 0213) को जब्त कर लिया है। वैन में 5 दुधारू मवेशी समेत उनके 5 बछड़े लदे हुए पाए गए। वैन के चालक भोजपुर निवासी धर्मेन्द्र सिंह को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।