करहल: करहल क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलटी डबल ट्रैकर बस, एक मासूम सहित महिला की हुई मौत, कई यात्री घायल
करहल थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 82 पर दिल्ली से दरभंगा बिहार जा रही डबल ट्रैकर बस टायर फटने से अनियंत्रित होगा पलट गई जिसमें एक मासूम सहित एक महिला की मौत हो गई। वहीं कई यात्री घायल हो गए सभी घायलों को सूचना पर पहुंची पुलिस ने सैफई पीजीआई उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं मृतकों के सबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।