हाजीपुर के बेटी का बॉल बैडमिंटन कि भारतीय राष्ट्रीय टीम में हुआ चयन जिससे आसपास के लोगों में काफी खुशी है। दरअसल हाजीपुर शहर के नखास चौक, मीठा कुआं निवासी संजय कुमार एवं सीमा देवी की पुत्री साक्षी कुमारी का बॉल बैडमिंटन की भारतीय राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ है।