मालपुरा शहर के नई नगरी बालाजी मंदिर में आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन आज मंगलवार को व्यासपीठ से संगीतमय श्री राम कथा सुनाई गई जिसे सुनकर मौजूद राम भक्त हो गए भाव विभोर, कथा के दौरान श्री राम जानकी की मनमोहक सजीव झांकी सजाई गई जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, मंगलवार शाम 5:00 बजे तक सुनाई गई श्री राम कथा