सिहोरा: शंकर कॉलोनी स्थित सुदामा कुटी की रामलीला में केवट ने श्री राम, लक्ष्मण व सीता को नाव से गंगा पार कराया
गोसलपुर के शंकर कालोनी मे स्थिति सुदामा कुटी पर चल रही रामलीला में चलित प्रसंग के अनुसार श्रीराम केवट संवाद का मंचन श्री सिद्ध शारदा रामलीला रामायण प्रचारक मंडल पतलोनी दमोह के पात्रों द्वारा बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया। रामलीला में रात को राम-केवट संवाद की कथा का मंचन हुआ। लीला की शुरुआत भगवान राम लक्ष्मण और सीता जी की आरती के साथ प्रारम्भ हुई।