घोड़ाडोंगरी: बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर सारणी भाजपा कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी
शुक्रवार शाम 4 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सारणी में उत्साह और उत्सव का माहौल देखने को मिला। बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पहुंचे और जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। जीत की खुशी इतनी थी कि कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस भी किया।