ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के सिमानपुर गांव में 8 दिसंबर सोमवार को 12:00 बजे खलिहान में आग लग जाने से निर्मल मंडल के धान का फसल जलकर राख हो गया। निर्मल मंडल खेत में काम करने गया था और अचानक किसी ग्रामीणों ने आकर बताया कि उसके खलियान में आग लग गई है।निर्मल मंडल खलिहान पर पहुंचते तब तक धान का पुंज जल चुका था।निर्मल मंडल गरीब किसान मजदूर तबके का व्यक्ति है