सिरसा: रानिया चुंगी के पास केला स्टोर से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, मीडिया से बात की स्टोर संचालक ने
Sirsa, Sirsa | Nov 22, 2025 रानिया चुंगी नजदीक स्थित केला स्टोर से लाखों का कैश चोरी होने का मामला सामने आया है।स्टोर संचालक ने बताया कि सुबह तकरीबन 4 बजे के आसपास कोई अज्ञात चोर गल्ले में रखा कैश चोरी कर ले गए है।उन्होंने बताया कि चोरों सीसीटीवी कैमरे पर अखबार चिपका दिया।उन्होंने बताया कि एक अन्य कैमरे में अज्ञात चोर दिखाई दे रहे है।