रामनगर: हरी नारायणपुर मोड़ के पास इनोवा कार, अर्टिगा कार और रोडवेज बस में हुई टक्कर, एक युवक की मौत, आठ लोग घायल
रविवार की सुबह करीब 7 बजे हरी नारायणपुर मोड़ के पास इनोवा कार अर्टिगा कार में टक्कर हो गई इसी समय पीछे से आ रही आलमबाग डिपो की बस दोनों कारों से टकरा गई।इस हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए देवेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र करीब 38 वर्ष निवासी रोसी पुरवा र्गोंडा जनपद की मौत हो गई।मोहम्मद इस्लाम अतिकुरहमान सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।