मामला ग्राम पंचायत पार के ग्राम मुड़िया नायक का हे जहां पर ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में की गई शिकायतों को लेकर ग्राम कोटवार मुड़िया नायक की जांच हेतु अधिकारियों के आदेश पर 17 जनवरी को आरआई पटवारी की टीम पहुंची थी। और जांच के समय टीम के साथ-साथ ग्राम कोटवार एवं कई ग्रामीण मौजूद थे, तभी जांच के दौरान ग्राम कोटवार के द्वारा अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया।