थानेसर: कुरुक्षेत्र सेक्टर 4 में महिला से सोने की चेन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस को दी अपनी शिकायत में सैक्टर-4 वासी एक महिला ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार लडके ने उसके गले से सोने की चैन छीनी और मौके से भाग गया।कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने महिला से सोने की चैन छीनने के आरोप में रवि उर्फ़ जोजो वासी हरीनगर अम्बाला हाल वासी कुरुक्षेत्र को माननीय अदालत से प्रोडक्टशन वारंट लेकर गिरफ्तार लिया। आरोपी को आज जेल भेज दिया है।