टंडवा मध्य जिला परिषद सदस्य ने बानपुर टोला के मन्नापतरा गांव में कम्बल का वितरण रविवार के चार बजे किया।इस दौरान संतोष कुमार गंझु ने बताया कि बढती ठंढ को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरतमंद एव गरीब असहाय लोगो के बीच जिला परिषद सदस्य सुभाष यादव के द्वारा कम्बल दिया जा रहा है। ताकि इस करने की ठंड में गरीबों को राहत मिल सके।