लालगंज: सिकटा गांव के अतरी दक्षिण मजरे के खलिहान में लगी आग, 3 बीघा धान सहित जला पुआल, पीड़िता ने 1 व्यक्ति के खिलाफ दी तहरीर
हलिया थाना क्षेत्र की सिकटा गांव स्थित दक्षिण मजरे में एक व्यक्ति के खलिहान में गुरुवार सुबह 10:00 बजे आग लग गई। जिससे खलिहान में रखा तीन बीघा की धान की फसल व दो बीघा का धान का पुआल जलकर राख हो गया। पीड़िता ने थाने में एक व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रीय लेखपाल बिंद्रेश मौर्या ने बताया कि पुआल जलने की सूचना मिली है।