बहराइच: कल्पीपारा के पास डंपर की ठोकर से पति, पत्नी और बेटी को आई गंभीर चोटें, अस्पताल में इलाज जारी
बेटी को बैंक से ससुराल ले जाते समय मां बेटी व पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि कुसौर निवासी सिकंदर व उनकी पत्नी हुस्न बानो अपनी बेटी फूल बानो को लेकर बाइक से मटेरा जा रहे थे इसी दौरान कल्पीपारा के पास तेज रफ्तार डंपर ने ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।