सिमरा गांव में हुई,घुड़दौड़ में कल्ली पहलवान के घोड़े ने जीता पहला पुरस्कार,घड़ी पहाड़ी का घोड़ा रहा दूसरे स्थान पर आपको बतादे झांसी के रक्सा क्षेत्र के सिमरा गांव में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता कल्ली पहलवान के घोड़े ने जीत ली। विजेता घोड़े को 5100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान दिया गया। यह प्रतियोगिता सामूहिक तौर पर आयोजित की गई थी।