गांव रोहट में सरकारी स्कूल के सामने रविवार शाम करीब सवा छह बजे यात्रियों से भरी सहकारी परिवहन समिति की बस संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इससे पहले बस ने सामने से आ रही इको गाड़ी को भी विपरीत दिशा में जाकर टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि बस साथ लगते तालाब में नहीं गिरी, अगर ऐसा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। राहगीरों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हाद