नगीना: बढ़ापुर क्षेत्र के गांव शाहलीपुर कोटरा में गुलदार ने एक गौवंश को मार डाला, ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़वाने की मांग की
Nagina, Bijnor | Dec 1, 2025 सोमवार की सांय करीब 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ापुर के गांव शाहलीपुर कोटरा में गुलदार ने गन्ने खेत में गौवंश को मार डाला।दो दिन से गुलदार ठाकुर विजेंद्र सिंह चौहान के मकान के पीछे दिखाई दे रहा था।ग्रामीण ठाकुर सुबोध कुमार चौहान दीपक कुमार नवीन कुमार आदि ने वन विभाग से गुलदार को पकड़वाए जाने की मांग की है।