मुशहरी: मुजफ्फरपुर: कोच रवि कुमार ने बताया, इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम इस बार अच्छा खेल रही है
मुजफ्फरपुर में अंडर 14 अंडर 16 के कोच रवि कुमार ने बताया की इंडियन टीम इंडियन वूमेन किक्रेट टीम इसबार बहुत अच्छा खेल रहे हैं। फाइनल में सात बर के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा करके फाइनल में पहुंचे हैं मैं मुजफ्फरपुर में सिलेक्टर भी हूं और पुरी मुजफ्फरपुर की तरफ से वूमेन इंडियन किक्रेट टीम को मैं शुभकामना देता हूं को वो फाइनल मैच जीते ।