हनुमानगढ़: जिले के संगरिया में एक शख्स को घर बुलाकर हनीट्रैप में फंसाने का मामला, दोनों महिलाओं को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर
हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक शख्स को अपने घर पर बुलाकर हनीट्रैप के जाल में फसाने के मामले में गिरफ्तार दोनों महिलाओं का पुलिस ने कोर्ट से रिमांड मंजूर करवाया है। इस संबंध में एक परिवादी की ओर से 3 अगस्त 2025 को जिले के संगरिया थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।