बारा: ACP कौंधियारा ने पुलिस टीम के साथ दलवाबारी गांव में जुए के स्थान पर मारा छापा, जुआरियों में मचा हड़कंप
Bara, Allahabad | Nov 16, 2025 घूरपुर थाना क्षेत्र के दलवाबारी गांव में कई महीनों से खेले जा रहे जुआ। वही आज रविवार दोपहर समय लगभग 1:00 के आसपास एसीपी कौंधियारा अब्दुस सलाम खान ने तत्काल अपने टीम व थाना प्रभारी घूरपुर के साथ मारा छापा।जुआरियों में मचा हडकंप।मौके से अभियुक्त हुए फरार।