बजाग: गोरखपुर, गाड़ासरई, बजाग आदि क्षेत्रों में विद्युत लाइन रखरखाव के कारण बाधित रहेगी, सूचना जारी
डिंडौरी जिले के गोरखपुर गाड़ासरई बजाग चाड़ा एवं करंजिया की विद्युत लाइन मेंटेनेंस को लेकर बाधित रहेगी जिसको लेकर शुक्रवार सुबह 8:00 सोशल मीडिया के माध्यम से विभाग ने जानकारी दी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक अति आवश्यक रखरखाव और मेंटेनेंस कार्य को लेकर 33 और 11 के वी लाइन सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेगी ।