रामधुनि से भक्ति के रंग में डूबा तेजपुरिया पांच गांवों की रामधुनि मंडलियों ने किया भजन-कीर्तन शनिवार रात्रि 11:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार अराई तेजपुरिया स्थित देवनारायण मंदिर में आयोजित रामधुनि कार्यक्रम के दौरान पूरा गांव भक्ति के रंग में डूबा नजर आया। आसपास के पांच गांवों से आई रामधुनि मंडलियों ने प्रभात फेरी निकालते हुए गांव के चारों ओर भजन-कीर्तन किया