चंदनकियारी: अद्राकुड़ी गांव में जंगली सुअर के हमले से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल, वन विभाग ने आश्रित को दिया मुआवजा
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत अद्राकुड़ी गांव में जंगली सुअर के हमले से एक व्यक्ति बुधन महतो की मौत हो गया है।इधर दो अन्य घायलो का स्वास्थ्य में सुधार है।सोमवार समय लगभग साढ़े बारह बजे वन विभाग, JLKM नेता अर्जुन रजवार मृतक बुधन महतो के आश्रित से मिले और उन्हें मुआवजा दिया गया है।