खैर: ट्रोला में पीछे से घुसा आलू लदा कंटेनर, चालक की हुई मौत
Khair, Aligarh | Dec 13, 2025 आपको बता दें अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर गांव बैरमगंज के निकट अलीगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रोला में आलू लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर जा घुसा। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कंटेनर चालक शैलेंद्र पुत्र राम निवास उम्र 40 वर्ष निवासी बावली थाना सकीट जनपद एटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार को ले जाते समय चालक शैलेंद्र की मौत हो गई।