घटना राहतगढ़ बेगमगंज रोड लाल बाघ गांव के पहले नर्सरी गेट के पास की है,, जहाँ पर राहतगढ़ वार्ड नंबर 13 में रहने बाला आकिल अपनी बाइक से खेत पर जा रहा था,,तभी लालबाग गांव के पहले नर्सरी गेट के पास एक नील गाय से बाइक की टक्कर हो गई ,,जिसमे आकिल गंभीर रूप से घायल हो गया,,जिसे परिजन राहतगढ़ सिविल आसप्तल लेकर आये,,जहां से घायल को जिला आसप्तल सागर रैफर किया गया।