डोभी: घोड़ाघाट में बालू घाट पर स्नान करते समय ट्रक चालक नदी में डूबा, तलाश जारी
Dobhi, Gaya | Nov 26, 2025 बहेरा थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट बालू घाट पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। बालू लोडिंग के लिए आया एक ट्रक चालक स्नान करने के दौरान निलांजना नदी में डूब गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक स्नान कर रहा था तभी उसका चप्पल बहने लगा.चप्पल लाने के क्रम में वह नदी में बने गहरे गड्ढे में समा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत जाल डालकर खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली.घटन