लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखत्ता स्थित 12 नंबर मेन-C गन्ना तोल केंद्र का आज किसानो को संज्ञान प्राप्त हुआ। बता दे कि किसानो ने विभिन्न समस्याओं से भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी को अवगत कराया कि गन्ना तोल केंद्र पर काश्तकारो को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।