गुरुवार 6 बजे विजयपुर। देश सेवा के जुनून और गौरव की नई मिसाल पेश करते हुए विजयपुर के युवा रिषभ शुक्ला सात महीने की कठिन अग्निवीर ट्रेनिंग पूरी कर अपने गृह नगर पहुंचे। उनके आगमन पर कस्बे ने गर्व और उत्साह के साथ ऐसा स्वागत किया, मानो पूरा विजयपुर उनका इंतज़ार कर रहा हो। जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया, जबकि डीजे पर देशभक्ति के गीतों की गूंज न