जवाली: जवाली के चनणी के फौजी युवक की बाइक मटोर में निजी बस से टकराई, युवक की हुई दर्दनाक मौत, क्षेत्र में पसरा मातम
Jawali, Kangra | Nov 27, 2025 गुरुवार दोपहर बाद करीव ढाई बजे उपमंडल जवाली के भाली के गांव चनणी के एक फौजी युवक की बाइक मटोर के समीप एक निजी बस के साथ टकरा गई. जिस कारण युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई. जबकि बाईक के भी दो टुकड़े हो गए. वहीं जैसे ही युवक की मौत की खबर क्षेत्र में पहुंची पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया.