मंगलवार को 11:00 बजे दिन में बसंत राय प्रखंड के बोदरा पंचायत के सस्ती ग्राम में विगत एक माह से जलापूर्ति योजना का पानी बंद होने के चलते ग्रामीणों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पानी किया समस्या उत्पन्न हो गई है कि कोई ग्राम वासीय पानी की खरीदारी करते नजर आए तो कोई अगल-बगल के गांव से पेयजल का पानी लेते नजर