मिल्कीपुर: महुलारा पूरे मिचकुरही गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग, एक घर की संपूर्ण गृहस्थी जल गई
मिल्कीपुर के महुलारा पूरे मिचकुरही गांव में आग लगने का मामला सोमवार को सुबह 10 बजे प्रकाश में आया है। गांव निवासी मीना देवी ने बताया कि शुक्रवार को वह रात को बच्चों के साथ लेटी थी। आहट मिलने पर वह जागी तो देखे घर में आग लग गई थी। बच्चों को घर से बाहर निकाल कर किसी तरह जान बचाई। हल्लागुहर सुनकर गांव के लोग पहुंचे लेकिन घर की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई।