नैनीताल: राष्ट्रीय महिला आयोग और सेतु आयोग की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय में 'तेरे मेरे सपने' कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय महिला आयोग और सेतु आयोग की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय में तेरे मेरे सपने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान को प्री मैरिज कम्युनिकेशन सेंटर और काउंसिलिंग की जानकारी देने के लिए प्रदेश के 52 ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने बताया उत्तराखंड में पहली बार इसके लिए ट्रेनर तैयार किए जा रहे हैं।