शाजापुर: BKSN कॉलेज में संभाग स्तरीय व्हॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता में मंदसौर विजेता, शाजापुर उपविजेता
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसBKSNगवर्नमेंट कॉलेज शाजापुर में आज संभाग स्तरीय महिला व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें शाजापुर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर,टीमों ने भाग लिया। फायनल मुकाबला शाजापुर व मंदसौर टीम के बीच काफी रोमांचक हुआ जिसमें मंदसौर की टीम ने बाजी मारी और विजेता बनी।विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये।