रीवा जिले के जवा में पूर्व में की गई मारपीट के मामले को वापस लेने की रंजिश पर आरोपियों ने बीएलओ की ड्यूटी कर लौट रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया है। घटना जवा थाना क्षेत्र के किराहाई गांव की है। हमले में घायल शिक्षक को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।