बांसजोर: उरते मुखिया ने पंचायत क्षेत्र में ठंड से प्रभावित दर्जनों लोगों को कंबल वितरित किए, लोगों ने जताया आभार
उरते मुखिया सीमा डुंगडुंग कटनी पर्व के मौके पर उरते पंचायत क्षेत्र के बरईबेडा क्षेत्र का दौरा किया,इस दौरान बढ़ते ठंड को देखते हुए अपने स्तर से बराईबेडा डांडोमुंडा,बाघटांड़,कोनबिरा आदि क्षेत्रों के विधवा, बुजुर्ग तथा ठंड से प्रभावित दर्जनों ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया,इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया का स्वागत करते हुए मान सम्मान दिया ।