ग्राम चिचलाय खुर्द में नाली नहीं होने से सड़क पर जमा है पानी,रोज फिसलती है वाहन,ग्रामीण परेशान
<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
भेरूंदा तहसील के ग्राम पंचायत चिचलाय खुर्द के ग्रामीण आम रास्ते पर पानी और कीचड़ रहने से काफी परेशान हो रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी से गुहार लगाई है लोगों का कहना है कि यह रास्ता ग्राम का मुख्य रास्ता है जहां से सभी को निकालना पड़ता है। कीचड़ और पानी हमेशा रहने से मोटरसाइकिल स्लिप होती है और लोगों को चोट लग रही है।