हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोढ़ीला गांव में स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार दोपहर पुवाल के गांज में अचानक आग लग गयी। इस घटना में किसान देवप्रसाद यादव व देवनंदन यादव के दो पुवाल के गांज पूरी तरह जलकर खाक हो गये। आग लगने से दोनों किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। भुक्तभोगी किसानों ने बताया कि करीब 4500 बोझा पुवाल का गांज था।