थानेसर: गांव बिजडपुर में एक घर से चोरी करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को दी शिकायत में मनीष कुमार वासी गांव बिजडपुर जिला ने बताया कि उसके घर के अंदर से कोई नामपता नामालूम व्यक्ति ताले तोडकर घर से सोने के गहने, नकदी तथा घरेलु सामान चोरी करके ले गया। टीम ने घर से चोरी करने के आरोपी रमनदीप वासी गांव बिजडपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है।