ऐतिहासिक स्थल एरण में भव्य एरण महोत्सव आयोजित करने की तैयारियाँ चल रही हैं। यह प्राचीन स्थल बीना नदी के किनारे बसा है और गुप्त कालीन और प्राचीन मूर्तियां ,स्तंभ, सांस्कृतिक धरोहर के साथ विश्व की सबसे बड़ी वरहा प्रतिमा है। शनिवार करीब 3:00 बजे तहसील सभागार में इस महोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।