डलमऊ कोतवाल श्याम कुमार पाल ने शनिवार को समय लगभग शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर की सूचना पर शिवमोहन निवासी अचाकापुर मजरे कुंडवल को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करते समय उपनिरीक्षक देवेश साहू,चंद्रभान व सनी मौजूद रहे।