जगाधरी: नारायणगढ़ में लावारिस बुजुर्ग महिला को पुलिस ने रेस्क्यू कर मगरपुर आश्रम में छोड़ा
आश्रम के संचालकों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि यह इस महिला को अगर कोई जानता है तो वह पुलिस से या फिर आश्रम के संचार को से संपर्क कर सकता है। पुलिस को यह महिला जो है नारायणगढ़ में मिली थी जो की एक वाहन के आगे आने से बची। जिसके बाद पुलिस ने इसके परिवार को जानकारी लेने की कोशिश की मगर यह बताने में असमर्थ नहीं है।