भारत–नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा क्षेत्र के बनगवा मंडी में पलिया तहसील के प्राइवेट बस यूनियन द्वारा अवैध बस स्टैंड बनाए जाने का मामला सामने आया है। पलिया तहसील के बनगवा मंडी से गौरीफंटा व गौरीफंटा से बनगवा मंडी के बीच रोजाना दो प्राइवेट बसें बिना किसी अधिकृत अनुमति के संचालित की जा रही है। जिसका किसी राहगीर ने आज वीडियो बनाकर किया वायरल।