गिधौर: अलखपुरा में भागे प्रेमी जोड़े की मंदिर में कराई गई शादी, वीडियो आया सामने
Gidhaur, Jamui | Nov 29, 2025 गिद्धौर थाना क्षेत्र के अलखपुरा गांव में घर से भागे एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़कर बजरंगबली मंदिर में शादी करा दी। जिसका वीडियो शनिवार 9 बजे से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक शिवेंद्र कुमार पिता गोवर्धन यादव, निवासी अलखपुरा, और प्रेमिका ज्योति कुमारी पिता संजय यादव, निवासी औरैया, दिख रहे हैं। दोनों दो दिन पहले घर से भागे थे।