बदायूं के भाना वजीरगंज क्षेत्र के करकटपुर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय प्रदेश देवी पत्नी टीकाराम अपने दामाद हिमांशु शर्मा, बेजी ज्योति, विवेक व बेटे आशुतोष के साथ बच्चों में हुई कहासुनी का समझौता कराने आशुतोष मौर्य के घर गई थीं । दामाद हिमांशु शर्मा ने बताया कि वह जब समझौता करा रहे थे । उनके बेटे आशुतोष के साले प्रवीण शर्मा समेत 5 लोगों ने गोली मार दी।